Nuh Braj Mandal Yatra : सावन की पहली सोमवारी पर देश भर में शिव मंदिर के भक्तों की भिड़ उमड़ी है. इस अवसर पर नूंह के ऐतिहासिक नलेश्वर शिव मंदिर में भी आज सुबह ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की शुरुआत हुई. इस अवसर पर भक्तों की लंबी कतार जलाभिषेक के लिए उमड़ी.
नूंह के नलेश्वर शिव मंदिर की मान्यता महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा में आम लोगों के साथ-साथ हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री कुंवर संजय सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन और ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष डा. उमर अहमद इलियासी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और भगवान शिव पर जल चढ़ाया.
इस दौरान ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष डा. उमर अहमद इलियासी ने यात्रा में शामिल होकर एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पिछले साल ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कुछ हिंसक घटनाएं हुई थीं. इस बार मैं स्वयं इस यात्रा में शामिल हुआ हूं ताकि एकता का संदेश दिया जा सके. हमारे देश की विशेषता अनेकता में एकता है, और हमें इस परंपरा को बनाए रखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने आगे गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग उठाई, जिसे उन्होंने सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक महत्व से जोड़ा.
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA की एयर इंडिया बोइंग विमान पर नजर, फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच का आदेश
संवेदनशील इलाके को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए. मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.नलेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का उत्साह देखने लायक है. यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है,बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी बन रही है.