• होम
  • हरियाणा
  • प्लानिंग के तहत हुआ था राधिका का कत्ल …! जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर की हत्या मामले में नया खुलासा

प्लानिंग के तहत हुआ था राधिका का कत्ल …! जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर की हत्या मामले में नया खुलासा

New revelation in the murder case of junior international tennis player Radhika Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 18:31:39 IST

Radhika Yadav murder case : हरियाणा की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं.25 वर्षीय राधिका को उसके ही पिता दीपक यादव ने सेक्टर 57 स्थित उनके घर में कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस जांच,सोशल मीडिया गतिविधियों और पारिवारिक दबाव के चलते यह मामला अब बड़ा होता जा रहा है जिसमें हर रोज कई खुलासे हो रहे है.

पिता को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

शनिवार को दीपक यादव को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था वहां एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने दीपक की और रिमांड की मांग नहीं की और अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने का निर्देश अदालत ने दिया है. हत्या के बाद दीपक ने खुद ही पुलिस को आत्मसमर्पण करते हुए सख्त एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.उनके भाई कुलदीप यादव ने मीडिया को बताया कि दीपक ने मुझसे कहा कि भाई मुझसे कन्या वध हो गया है.

सोशल मीडिया बना विवाद की जड़

पुलिस जांच के अनुसार राधिका सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और वीडियो रील्स के ज़रिए कोचिंग सेशन्स के स्नैपशॉट्स शेयर करती थीं. यह गतिविधि गांव वजीराबाद के रूढ़िवादी समाज को नागवार गुज़री. परिचितों और रिश्तेदारों द्वारा दीपक को राधिका के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर तंज कसते देख, वह आहत हुआ. पुलिस का मानना है कि यह सामाजिक दबाव ही राधिका की हत्या का एक प्रमुख कारण बना.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राधिका वीडियो क्रिएटर के तौर पर अपनी पहचान बना रही थी.यह बात गाँव के लोगों और दीपक यादव को नागवार गुज़री. अभी जांच जारी है कि उसने सोशल मीडिया अकाउंट अपने पिता के दबाव में हटाया था या गांव वालों की आलोचना के चलते.

करियर को लेकर भी था मतभेद

राधिका ने चोटों के चलते प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूरी बनाकर कोचिंग शुरू की थी. लेकिन दीपक इस फैसले से नाखुश था.उसने बेटी पर अकादमी बंद करने का दबाव डाला. पुलिस के मुताबिक दीपक को लगा कि उसने राधिका के टेनिस करियर में भारी निवेश किया है और वह अगली सानिया मिर्ज़ा बनेगी, लेकिन कोचिंग और सोशल मीडिया ने उसका ध्यान भटका दिया. गांव के रिश्तेदारों द्वारा दीपक से यह पूछना कि जब वह खुद 3 लाख रुपये प्रति माह कमाता है,तो बेटी को सोशल मीडिया से कमाई क्यों करनी पड़ रही है,ऐसे सवालों ने दीपक को मानसिक रूप से परेशान किया.

हत्या के दिन क्या हुआ था

पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन दीपक कमरे में अकेला बैठा था, जबकि राधिका किचन में थी.अचानक उसने लाइसेंसी हथियार निकाला और राधिका को पीछे से चार गोलियां मार दीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट इसकी पुष्टि करती है. परिवार के अन्य सदस्यों को शुरू में लगा कि रसोई में कुकर फटा है. सबसे पहले दीपक के भाई कुलदीप को घटना की जानकारी हुई, जो घर के भूतल पर रहते हैं.

हिमांशिका सिंह राजपूत का दावा: हादसा नहीं हत्या थी

राधिका की करीबी दोस्त हिमांशीका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया कि राधिका की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी. उसने दावा किया कि राधिका मानसिक तनाव से गुजर रही थी और पिता के अत्यधिक नियंत्रण के कारण काफी परेशान थी.

तो वहीं राधिका के कोच अंकित पटेल जो पिछले 11 वर्षों से उसे जानते थे,ने बताया कि वह एक मेहनती खिलाड़ी थी. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान वह कुछ महीने मेरी अकादमी में रही थी. उसके पिता हर वक्त साथ रहते थे. मुझे उनके बीच कोई तनाव नहीं दिखा लेकिन अब लगता है कि कुछ बातें छिपी हुई थीं.