Radhika Yadav
Radhika Yadav: माता-पिता अक्सर अपने बच्चों को आगे बढ़कर उनका नाम रोशन करने की सीख देते हैं। लेकिन गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी होनहार बेटी की गोली मारकर सिर्फ इसलिए जान ले ली, क्योंकि उसे सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद था। दरअसल, राधिका यादव ITF की रैंकिंग में युगल खिलाड़ी के रूप में 113 वें नंबर पर थीं। जिनकी रील को लेकर पिता से बहस हुई तो पिता अपना आपा खो बैठे और गोली मारकर बेटी की जान ले ली।
गुरुवार को 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सेक्टर 57 स्थित राधिका के घर की है। जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले चोट लगने की वजह से राधिका खेल नहीं पा रही थीं। ऐसे में वो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगी थीं, जो कि पिता दीपक यादव को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर राधिका की पिता से बहस हुई जिसके बाद आपा खोते हुए पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर 5 गोलियां चलाईं जिनमें से तीन गोलियां राधिका यादव को लगीं। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: भारत में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही टेस्ला, बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं एलन मस्क
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि सोशल मीडिया पोस्ट के कारण घर में तनाव की स्थिति थी। यही वजह थी कि पिता भड़क गए और उन्होंने अपनी बेटी राधिका को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। जिसे घर से बरामद कर लिया गया है। वहीं, सेक्टर 56 थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिली थी। उन्होंने कहा, “हमें अस्पताल से एक महिला के बारे में फोन आया जो गोली लगने से घायल हुई थी। जब तक हम वहां पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के सदस्यों के बयानों से पुष्टि हुई कि बेटी की मौत का पिता ही जिम्मेदार था।”
यह भी देखें: Delhi News: घंटों की बारिश और सालों की नाकामी, System की सड़न उजागर |
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…