Corona Vaccine Research Results : कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है। कोरोना की वैक्सीन लगाने का बाद आरोप था कि इसी से लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है जिससे उनकी मौतें हो रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक में पिछले एक महीने में 20 से ज्यादा लोगों की हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे थे। अभी भी ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिसके बाद कनार्टक सरकार ने कोरोना काल का दौरान लोगों को लगाई गई वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया था। इसके लिए केंद्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा था। इसी को लेकर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ हुई थी। अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने बयान दे रहे थें। AIIMS और ICMR ने एक स्टडी के बाद स्पष्ट कहा है कि देश में हो रही अचानक मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। ये स्टडी देश में 19 राज्यों के 47 अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर की गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक के हासन में हार्ट अटैक से पिछले 40 दिनों में 22 मौत हो गई जिसके बाद राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन को इसका दोष दे दिया है। लेकिन आज देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुलासा कर दिया है। ICMR और एम्स की रिसर्च में स्पष्ट हो गया है कि कोरोना वैक्सीन और कर्नाटक में हो रही अचानक मौतों का कोई संबंध नहीं है। रिसर्च कोरोना काल के बाद अचानक हुई मौतों को लेकर की गई थी। रिसर्च में रिजल्ट निकला है कि अचानक हुई मौतें कोरोना वैक्सीन की वजह से नहीं हैं, बल्कि गलत लाइफस्टाइल और किसी पुरानी बीमारी की वजह से हो रही हैं।