इस समय गर्मी अपना तरम पर है। चिलचिलाती धूप से घर पहुंचने के बाद फ्रिज का ठंडा-ठंडा पानी पीने का मन करता है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो इस आदत को यहीं रोक लीजिए।
गर्मी से घर आकर चिल्ड पानी पीना कई बीमारियों को दावत देना हो सकता है। आइए जानते है कि ऐसा करना आपकी हार्ट हेल्थ, ब्रेन, बॉडी, पेट के लिए क्यों नुकसानदायक है।
धूप से आकर तुरंत ठंडा पानी पीने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।
ठंडा पानी पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देता है। ऐसे में ठंडे पानी के पीने से आपको गैस, अपच या पेट दर्द हो सकता है।
फ्रिज के पानी पीने से जुकाम होना आम है। ठंडे पानी के बाहर से आकर पीने से गले की मांसपेशियों में सिकुड़न आ जाती है साथ ही सर्दी और जुकाम हो जाता है।
ठंडे पानी से मेटाबॉलिज्म स्लो फैट बर्न करता है जिससे आपका वजन बढ़ जाता है।
ठंडा पानी आपके दिल के लिए भी नुकसानदायक है। ठंडे पानी से ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आती है। जिससे आपके दिल को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
चिल्ड पानी पीने से आपके बॉडी का तापमान अचानक गिर जाता है जिससे आपको बॉडी पैन और सिर दर्द हो सकता है।
इसलिए धूप से जब भी आए तो सबसे पहले 15 से 20 मिनट आराम करें उसके बाद ही पानी पीएं।