Health News : बरसात का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक तेज हो जाता है और डेंगू के मामले तेजी से सामने आने लगते हैं। समस्या तब बढ़ जाती है जब लोग डेंगू के लक्षणों को वायरल बुखार (Viral Fever) समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन दोनों में फर्क समझना जरूरी है, ताकि सही समय पर इलाज हो सके।
डेंगू एक वायरल बीमारी है जो बीमार मच्छर (Aedes aegypti) के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में ज्यादा फुर्तीला रहता है और साफ पानी में पनपता है। डेंगू का दूषित होना अचानक तेज बुखार के साथ शुरू होता है और अगर समय पर इलाज न हो तो यह खतरनाक हो सकता है।
डेंगू और सामान्य वायरल बुखार के कुछ लक्षण एक जैसे होते हैं, लेकिन डेंगू के कुछ खास संकेत होते हैं जिससे इसे पहचाना जा सकता है। डेंगू में बुखार बहुत तेज होता है, आंखों के पीछे दर्द महसूस होता है, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है और शरीर पर धब्बे भी दिख सकते हैं। इसके साथ ही उल्टी, कमजोरी और भूख न लगना जैसे लक्षण भी सामने आते हैं। वायरल बुखार में ये लक्षण कम होते हैं और कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं।
अगर तेज बुखार के साथ लगातार थकान, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी और स्किन रैश दिखें तो इसे वायरल समझने की गलती न करें। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलें और प्लेटलेट्स की जांच करवाएं। डेंगू में प्लेटलेट्स तेजी से घटते हैं जो गंभीर स्थिति ला सकते हैं।
डेंगू को हल्के में लेना बड़ी गलती हो सकती है। लक्षणों को समझें, सावधानी बरतें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़े: सुबह-सुबह पिएं ये 5 ड्रिंक्स, फैट बर्निंग होगी सुपरफास्ट!