Himachal News : एक शिक्षक का अपने छात्रों के जीवन का काफी योगदान होता है। माता-पिता के बाद शिक्षक पर ही भरोसा किया जा सकता हैं। लेकिन हिमाचल में एक टीचर ने उस भरोसे का गला घोंट दिया है। दरअसल, सिरमौर जिले में एक टीचर ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 24 छात्राओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है डरी सहमी बच्चियों ने हिम्मत करके इसके बारे में अपने प्रिंसिपल को बताया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्राओं ने लिखित शिकायत दी

जानकारी के मुताबिक, आठवीं से दसवीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल से उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को 24 छात्राओं ने उनको लिखित शिकायत दी। जिसके बाद से उनके टीचर की इस हरकत के खिलाफ स्कूल ने सबसे पहले पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी।  

पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप

छात्राओं का आरोप है कि टीचर उनको गलत तरीके से देखता था। कई छात्राओं को बुलाकर उसने गलत तरीके से छुआ है। स्कूल प्रशासन ने बताया कि शिकायत को स्कूल की यौन उत्पीड़न रोधी समिति को भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि शनिवार को छात्राओं के पेरेंट्स को बैठक के लिए बुलाया गया और पाया गया कि उनमें से अधिकतर को अपनी बच्ची के उत्पीड़न के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

गिरफ्तार आरोपी पर POCSO के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।