मंडी/शिमला। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। यहां लगातार तेज बारिश हो रही है। मंडी में सोमवार की सुबह 4 जगह बादल फट गए। मंडी शहर का नाला पूरे उफान पर है। वहीं कुकलाह में बारिश के तेज बहाव की वजह से पुल के साथ कई गाड़ियां बह गई हैं।
24 घंटे में चार लोगों की मौत
हिमाचल में तेज बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मनाली-मंडी फोरलेन हाईवे पर बने टनल के एंट्री गेट पर मलबा जमा हो गया है, यह मलबा पहाड़ टूटने से जमा हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।
285 सड़कों पर आवाजाही बंद
बता दें कि रविवार से ही हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। लैंडस्लाइड की वजह से प्रदेशभर की 285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है। मानसून आने के बाद से ही राज्य में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही चार लोगों की जान गई है।