News India 24x7
  • होम
  • जम्मू कश्मीर
  • जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को बड़ा झटका, इस दल ने वापस लिया समर्थन

जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को बड़ा झटका, इस दल ने वापस लिया समर्थन

Omar Abdullah
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 16:04:13 IST

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया है। AAP की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

मेहराज मलिक का पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के इकलौते AAP विधायक मेहराज मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘मैं डोडा से विधायक मेहराज मलिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की सरकार और गठबंधन से अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू और कश्मीर के मेरे लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

क्यों वापस लिया समर्थन

जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट से आप के विधायक मेहराज मलिक अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनके ऊपर एक सरकारी महिला डॉक्टर को धमकाने का आरोप लगा था। इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया था। माना जा रहा है कि मलिक के समर्थन वापस लेने के पीछे यही बड़ी वजह है।

सरकार को कोई खतरा नहीं

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। दोनों को मिला दें तो अभी 48 विधायकों के समर्थन से सरकार चल रही है। यानी उमर सरकार के पास अभी बहुमत से 2 ज्यादा विधायकों का समर्थन है। ऐसे में AAP विधायक मलिक के समर्थन वापस लेने से उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।