News India 24x7
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • लखनऊ में अमित शाह : सीएम योगी ने किया स्वागत, कार्यक्रम में शामिल हुए 60,244 सिपाहियों को मिले नियुक्ति पत्र 

लखनऊ में अमित शाह : सीएम योगी ने किया स्वागत, कार्यक्रम में शामिल हुए 60,244 सिपाहियों को मिले नियुक्ति पत्र 

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 13:23:48 IST

Lucknow News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ ने फोटो सांक्षा कर स्वागत किया है। दरअसल, ये आयोजन पुलिस भर्ती में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार शाम को आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण स्थल डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंचे। यहां पर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया था। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण और लखनऊ पुलिस कमिश्नर भी उपस्थित रहे। राजधानी के डिफेंस एक्सपो मैदान में ऐतिहासिक भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपें गए है। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके लिख “संस्कृति, संस्कार एवं साहित्य की साधना स्थली लखनऊ की सृजनशील धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!”

सीएम योगी से पहले डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले डीजीपी राजीव कृष्ण ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था। अधिकारियों ने बताया कि हजारों चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध और यातायात व्यवस्था की तैयारी की गई। डिफेंस एक्सपो मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। इसमें वह सभी अभ्यर्थी शामिल हुए, जिन्होंने हाल ही में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।