News India 24x7
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET UG RESULT : अविका अग्रवाल बनीं फीमेल टॉपर, मिलिए टॉप 20 में जगह बनाने वाली बेटियों से..

NEET UG RESULT : अविका अग्रवाल बनीं फीमेल टॉपर, मिलिए टॉप 20 में जगह बनाने वाली बेटियों से..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 14:50:26 IST

New Delhi : नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG RESULT) घोषित हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस एग्जाम को करीब 12.36 लाख छात्रों ने पास किया है। इस पेपर में  दिल्ली की अविका अग्रवाल बाजी मारकर फीमेल टॉपर बनी हैं। साथ ही राजस्थान के महेश कुमार ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। इन बच्चियों ने कमाल दिखाकर टॉप 20 में अपनी जगह बनाई है।

ये हैं परचम लहराने वाली बेटियां 

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) की साइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आशी सिंह, बड़े सिद्धि मंजापाबू, तनीषा, ऊर्जा राजेश, तिशा जैन, ऋषिका चौधरी, हरिनी श्रीराम, शिरिन गुप्ता, निधि केजी, इश्मीता कौर, बिदिशा मंजी, नंदिका सरीन, मुस्कान, भव्या जयना, ब्राह्मणी रेंडला, दीपनिया डीबी, शुहानी मित्तल, मुस्कान आनंद टॉप 20 फीमेल टॉपर बनी हैं।  

 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा

नीट यूजी 2025 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होना होगा।  फिर उनकी रैंक और वरीयता के हिसाब से उन्हें देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा (NEET Result 2025)। सभी फॉर्मेलिटीज को टाइम पर पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा। नीट रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी एनटीए के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की जाएगी। नीट यूजी फाइनल आंसर की 2025 में बदलाव का मौका नहीं दिया जाएगा।