News India 24x7

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवाओं को मिलेगा रोजगार, ये है पूरा प्लान

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 18:56:57 IST

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 19 जून को जन्मदिन है। अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित किया है। इस मेले में 100 से ज़्यादा कंपनियों को बुलाया गया है। इसके लिए 20 हज़ार युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है।

रोजगार मेले के रूप में मनाया जाएगा जन्मदिन

दरअसल, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 जून को रोजगार मेले के तहत राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसको लेकर युवा कांग्रेस ने कई दिन पहले ही ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके लिए 20 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को इस रोज़गार मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जिसमे Amazon , Flilkart, HDFC और blinkit जैसी कंपनियां शामिल हैं। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान चिब ने बताया कि 100 से ज्यादा कंपनियों ने इस मुहिम में शामिल होने की इच्छा जताई है।

[adinserter block="13"]

55 साल के हो जाएंगे राहुल गांंधी

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 19 जून को 55 साल के हो जाएंगे. उनका जन्म 19 जून 1970 में हुआ था। कांग्रेस की अलग-अलग इकाई कल राहुल गांधी का जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन पहली बार कांग्रेस की युवा इकाई ने रोजगार मेले का आयोजन किया है. जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने और रोजगार देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

10 बजे होगी शुरुआत

इस कार्यक्रम की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को सुबह 10 बजे होगी, जो कि शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इसमें दिल्ली कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के मुताबिक यह कोई पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार देने की कोशिश है।