तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर इजरायली सेना की बमबारी को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इजरायल के हमले को अस्वीकार्य बताया है। विजयन ने इजरायल को दुनिया का सबसे बड़ा ठग बताया है।

अंहकार से भरा है इजरायल

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि इजरायल में ताकत का अंहकार है। इजरायल की सेना और उसके नेता मानते हैं कि वो कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अमेरिका का समर्थन मिला हुआ। विजयन ने कहा कि इजरायल एक ठग की तरह व्यवहार करता है। वह कभी सामान्य व्यवहार नहीं करता।

विश्व शांति के लिए खतरा

विजयन ने आगे कहा कि ईरान पर इजरायल के हमले को बिल्कुल भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना की इस तरह की कार्रवाई विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा है। जो भी लोग विश्व शांति बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें ऐसे हमलों का विरोध करना चाहिए।

भारत का अधिकारिक बयान

बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय ने इजरायल-ईरान तनाव पर बयान जारी किया है। इसमें दोनों देशों से तनाव कम करने की बात कही गई है। भारत ने कहा है कि दोनों देशों को बातचीत और कूटनीति के जरिए मामले को सुलझाना चाहिए। इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि भारत के रिश्ते दोनों देशों से अच्छे हैं और हम शांति कायम करने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार हैं।