डाइट में कर रहे ये गलती? वजन घटाना हो सकता है मुश्किल!

Health News
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 11:50:56 IST

Health:जब आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तब यह जरूरी होता है कि आप केवल एक्सरसाइज ही नहीं करें, बल्कि अपनी डाइट का  भी खास ध्यान रखें। कुछ खाने वाली चीजे ऐसी होते हैं जो आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं। आइए जानते हैं किन चीजों को वजन घटाने की दौरान में नहीं खाना चाहिए:

1. तले-भुने और फास्ट फूड से दूरी बनाए:
समोसे, पकौड़े, बर्गर, पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज़ जैसी चीजे फैट और कैलोरी से भरपूर होती हैं। ये न केवल वजन बढ़ाती हैं बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी धीरे कर देते हैं।

2. चीनी से बनी चीजें:
कोल्ड ड्रिंक, मिठाइयां, केक, कुकीज और कैंडीज में अधिक चीनी होती है। ये खाली कैलोरी देते हैं और शरीर में फैट के रूप में जमा हो जाती हैं।

3. पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड:
चिप्स, नमकीन, इंस्टेंट नूडल्स और फ्रोज़न आइटम में प्रिजर्वेटिव्स, नमक और अनहेल्दी फैट्स होते हैं, जो वजन कम करने में रुकावट पैदा करते हैं।

4. अधिक मात्रा में सफेद आटा और चावल:
मैदा और सफेद चावल फाइबर से भरे होते हैं और इससे शरीर में ग्लूकोज लेवल तेजी से बढ़ता है, जिससे भूख जल्दी लगती है।

5. अल्कोहल और मीठे ड्रिंक्स:
शराब और पैकेज्ड जूस में छिपी हुई शुगर होती है जो वजन घटाने के प्रोसेस को धीमा कर देती है।

6. अधिक नमक का सेवन करना:
अधिक नमक शरीर में पानी को रोककर रखता है, जिससे सूजन और वजन बढ़ता है। खाने में ठीक मात्रा में नमक का उपयोग करें और प्रोसेस्ड फूड से बचें।

7. फ्लेवर वाले योगर्ट और प्रोटीन बार:
ये हेल्दी दिखते जरूर हैं, लेकिन इनमें छुपी हुई शुगर और आर्टिफिशियल फ्लेवरिंग होती है, जो वजन घटाने में मुश्किल डालती है।

8. कैफीन से भरी  मीठी कॉफी:
कैफे स्टाइल की मीठी कॉफी में क्रीम, सिरप और शुगर होती है जो आपकी कैलोरी लिमिट को पार कर देती है। इसके बजाय ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी चुनें।

9. रात को देर से खाना:
रात में देर से खाना खाने से पाचन सही नहीं हो पाता और शरीर फैट स्टोर करने लगता है। कोशिश करें कि रात का खाना सोने से 2-3 घंटे पहले खा लें।