Makhana : आजकल हड्डियों की कमजोरी और दर्द एक सामान्य समस्या बन चुकी है.यह समस्या अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं है. पहले 60-65 वर्ष की उम्र में ही हड्डियां कमजोर होती थीं लेकिन अब 35-40 वर्ष की उम्र में भी लोग हड्डियों की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हड्डियों का कमजोर होना खराब जीवनशैली, गलत आहार और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण होती है.
डॉक्टर और विशेषज्ञों की मानें तो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है मखाना (फॉक्स नट्स). मखाना कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फास्फोरस से भरपूर होता है जो हड्डियों के घनत्व और मजबूती को बनाए रखने में मदद करता है.
हड्डियों की संरचना और मरम्मत के लिए प्रोटीन और जिंक की भी आवश्यकता होती है,जो खाने में उपलब्ध होते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित रूप से मखाने का सेवन हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है और उम्र के साथ हड्डियों की समस्या को कम कर सकता है.
ये भी पढ़ें : रात को सोने से पहले क्यों खाना हरी इलायची
इसके अलावा मखाने में मौजूद मैग्नीशियम और फास्फोरस हड्डियों की मजबूती को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. रोजाना मखाना खाने से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है, जिससे दर्द और कमजोरी की समस्या कम होती है. मखाने को आप विभिन्न तरीकों से खा सकते हैं इसे भूनकर, चाट में डालकर या फिर दूध में भिगोकर भी खा सकते हैं.
हालांकि मखाने और अन्य प्राकृतिक आहार को अपनी डाइट में शामिल करना हड्डियों के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन इस बदलाव को अपनी रोजमर्रा की आदतों में अपनाने से पहले किसी डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है.
हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सिर्फ मखाना ही नहीं, बल्कि आप हरी सब्जियां,फल और साबुत अनाज को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. इसके अलावा, कैल्शियम से भरपूर डेयरी उत्पादों का सेवन भी बढ़ाना चाहिए.