News India 24x7
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • क्या आपने भी ट्राई किया हल्दी वाला ट्रेंड, आगे के स्टेप हम आपको बताएंगे, जो आपकी बॉडी को रखेंगे हेल्दी

क्या आपने भी ट्राई किया हल्दी वाला ट्रेंड, आगे के स्टेप हम आपको बताएंगे, जो आपकी बॉडी को रखेंगे हेल्दी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 11:40:10 IST

New Delhi : सोशल मीडिया के दौर में आजकल कुछ भी ट्रेंड होने लगता है। लाइक्स और फॉलोअर्स के चक्कर में ऐसे ट्रेंड को लोग बड़ी संख्या में फॉलो भी करते रहते हैं, हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है आप में से कई लोग इस ट्रेंड को फॉलो भी कर रहे होंगे। आप भी इस ट्रेंड को ट्राई करने की सोच रहे हैं तो इतना करके न छोड़ें आप इस पानी से अपनी सेहत को बेहतर कर सकते हैं, क्या आपको पता है कि पानी में हल्दी मिलाकर पीना आपके शरीर के लिए कितना लाभदायक हो सकता है। चलिए जानते हैं कि पानी में हल्दी मिलाकर आप क्या-क्या कर सकते हैं….

आपको बता दें पानी में हल्दी डालकर पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद में हल्दी वाला पानी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से शरीर में आई सूजन कम होती है। मोटापा घटाने में भी हल्दी वाला पानी असरदार साबित होता है। आइये जानते हैं पानी में हल्दी घोल कर पीने के क्या फायदे हैं?

[adinserter block="13"]

ऐसे बनाएं हल्दी का पानी

हल्दी का पानी बनाने के लिए पानी की मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है। कितना पानी डालने है और कितनी हल्दी डालनी है इसके लिए आपको सबसे पहले ये देखना है कि यह कितने लोगों के लिए बना रहे हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी लें अब इसमें 1 टी स्पून पाउडर हल्दी मिक्स कर लें। रातभर पानी को रखें और सुबह इस पानी को छानकर पी लें। सुबह खाली पेट पानी को गर्म करके पी लें।

पानी में हल्दी डालकर पीने से क्या होता है

  1. हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे सूजन कम होती है। रुमेटाइड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस के रोगियों के लिए हल्दी वाला पानी फायदेमंद होते हैं। इससे आपके शरीर को भरपूर फायदा मिलता है।
  2. जो लोग वजन घटाना चाहते है उनके लिए हल्दी वाला पानी फायदेमंद होता है। सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से मोटापा कम होता है। ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इस पानी में 1 टुकड़ा अदरक भी मिला सकते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार आएगा।
  3. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन कंपाउंड गॉलब्लेडर से पित्त को निकालने में मदद करते हैं जिससे खाने पचाने में मदद मिलती है।
  4. हल्दी वाला पानी लीवर के लिए काफी फायदेमंद होता है और शरीर में खराब पदार्थ को बाहर निकालने में भी मदद करता हैं। इससे गैस और सूजन की समस्या भी आसानी से कम हो सकती है।
  5. चोट में भी हल्दी काफी फायदेमंद होती है। इसको लगाने से आपके शरीर में जख्म भरने में भी मदद मिलती है।