• होम
  • लाइफस्टाइल
  • Monsoon diet : मानसून में करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, नहीं तो गवानी पड़ सकती है जान !

Monsoon diet : मानसून में करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, नहीं तो गवानी पड़ सकती है जान !

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2025 16:03:39 IST

Monsoon diet : मानसून का मौसम गर्मी से राहत के साथ-साथ  सेहत के लिए चुनौतियां भी लाता है. डॉक्टरों का कहना है इस दौरान  कुछ खाद्य पदार्थ का उपयोग सावधानी से करना चाहिए. इसमें एक है करेला. वैसे तो करेला अपनी सेहतमंद खूबियों के लिए जाना जाता है लेकिन मानसून में यह आपके हेल्थ को  नुकसान पहुंचा सकता है. बारिश के मौसम में करेले के साथ कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं,त्वचा रोग या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि करेले के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ताकि आप इस मानसून स्वस्थ रहें.

दही

गर्मियों में दही पेट को ठंडक देता है और लोग इसे लस्सी, मठ्ठा या रायते के रूप में पसंद करते हैं. लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि करेले के साथ दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इस संयोजन से त्वचा संबंधी समस्याएं,जैसे चकत्ते या एलर्जी,हो सकती हैं.

आम

बाजारों में इन दिनों विभिन्न प्रकार के रसीले आम बिक रहे हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आते हैं. लेकिन करेले की सब्जी या जूस के साथ आम खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. यह संयोजन पाचन तंत्र को बिगाड़ सकता है. अगर आपने करेले का जूस पिया है, तो आम या आम का जूस पीने से भी बचें.

दूध

करेले और दूध का संयोजन भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इन दोनों को एक साथ खाने से कब्ज, जलन या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए मानसून में दूध और करेले के सेवन के बीच समय का अंतर रखें.

भिंडी

करेले और भिंडी, दोनों ही पौष्टिक सब्जियां हैं, लेकिन इन्हें एक साथ खाना ठीक नहीं है. यह संयोजन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर मानसून में जब पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा अधिक होता है. इन दोनों सब्जियों को अपनी थाली में अलग-अलग रखें.