Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम के पिता ने मीडिया के सामने एक ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर लोग दंग रह गए। सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा कि उन्होंने मीडिया को पैसे देकर खबरें चलवाई थीं। इस दौरान वो अपनी बेटी सोनम को दोषी बताने बजाय मीडिया पर ही भड़क गए। सोनम के पिता ने किसी भी मीडियाकर्मी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन हत्याकांड में जैसे ही सोनम आरोपी निकली तो मीडिया के प्रति उनका रुख बदल गया।
दरअसल,आज राजा रघुवंशी मर्डर केस के सिलसिले में कुछ मीडियाकर्मी सोनम के इंदौर वाले घर में पहुंचे थे। जहां सोनम के पिता देवी सिंह मीडिया वालों को देखते ही भड़क गए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को रुपए देने की बात करते हुए उनके मोबाइल को रिचार्ज करवाने की बात भी कही। पिता देवी सिंह ने कहा कि मैंने रुपए देकर खबरें भी चलवाई हैं। हालांकि, जब तक मीडिया उनके आसपास रहा, वो गुस्से में ही नजर आए। जबकि सोनम की मां ने मीडियावालों से जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है।
बता दें, जब सोनम और राजा लापता थे तो सोनम (Sonam Raghuvanshi Case) के पिता रोजाना मीडिया के सामने आकर शिलॉन्ग सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते थे। उनका कहना था कि सरकार मदद नहीं कर रही है,किसी बड़े या उद्योगपति की बेटी होती तो सरकार नहीं आर्मी उसे खोजने में उतर जाती। अब वही पिता मीडिया पर ही आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ईरान की अमेरिका को 100GB ई-मेल बम फोड़ने की धमकी, एक अभिनेत्री से जुड़ा है मामला
वहीं, दूसरी तरफ राजा रघुवंशी का परिवार मीडिया को सभी जानकारी दे रहा है। एक बात और सवाल खड़े करती है कि पूरे मामले में सोनम का भाई गोविंद भी मीडिया और पुलिस से दो अलग-अलग बातें करता नजर आ चुका है। पिता का भड़कना इस बात को सही साबित कर रहा है कि सोनम का परिवार पूरे मामले में कई महत्वपूर्ण बातें छुपा रहा है।
यह भी देखें: Bihar Election 2025: राजनीति में घुसा धर्म, Bihar में ‘Waqf’ बना सियासत का हथियार
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…
मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…
रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…
CM Yogi Adityanath : दो दिन के वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने बड़ा…