News India 24x7
  • होम
  • देश
  • पुरी रथ यात्रा के भारी भीड़ में 600 लोग घायल, भक्तों का सैलाब ऐसा 200 मीटर भी नहीं बढ़ पाया रथ

पुरी रथ यात्रा के भारी भीड़ में 600 लोग घायल, भक्तों का सैलाब ऐसा 200 मीटर भी नहीं बढ़ पाया रथ

rath yatra
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 07:30:47 IST

Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र के तलध्वज रथ को खींचते समय भारी भीड़ उमड़ने के कारण 600 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब हजारों श्रद्धालु रथ यात्रा में भाग लेने के लिए उमड़ पड़े, जो सदियों पुरानी परंपरा का एक प्रमुख अनुष्ठान है।

कैसे हुआ हादसा

तटीय तीर्थ नगरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई-बहन भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ जगन्नाथ मंदिर से लगभग 2.5 किमी दूर गुंडिचा मंदिर तक प्रतीकात्मक यात्रा करते हैं। भगवान एक सप्ताह तक वहां रहते हैं और फिर उसी तरह के भव्य जुलूस में वापस लौटते हैं। जब उत्सुक भक्त तलध्वज रथ की रस्सियों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो अफरा-तफरी मच गई। अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोग घायल हो गए। जबकि अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आईं, कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया और कम से कम आठ भक्तों की हालत गंभीर बताई गई है।

1 मीटर ही आगे बढ़े जगन्नाथ

भगवान बलभद्र का रथ जहां बलगांडी चक पर रुका, वहीं देवी सुभद्रा का दर्पदलन पुरी शहर के मरीचकोट में रोका गया। इस बीच, अनुष्ठान के तहत भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को प्रतीकात्मक रूप से सिर्फ 1 मीटर तक खींचा गया। रात 8 बजे यात्रा रोकने की घोषणा के बाद से यह मुख्य मंदिर के पास ही खड़ा रहा।

सूर्यास्त के बाद नहीं खींचा गया रथ

27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा शाम 4 बजे के बाद शुरू हुई। पुरी के महाराज गजपति दिव्य सिंह देव ने सोने की झाड़ू से रथों के आगे के हिस्से को साफ कर छेरा पहोरा की रस्म पूरी की। इसके बाद बलभद्र का रथ खींचा गया। यह मेडिकल चौक तक ही पहुंच सका, जो मंदिर से करीब 200 मीटर दूर है। इसके पीछे सुभद्रा का रथ था और सबसे अंत में भगवान जगन्नाथ का रथ था।

Tags

Rath Yatra