News India 24x7
  • होम
  • देश
  • भारत में कोरोना से हाहाकार : 24 घंटे में 7 मौतें, आंकड़े पहुंचे 4,302 के पार

भारत में कोरोना से हाहाकार : 24 घंटे में 7 मौतें, आंकड़े पहुंचे 4,302 के पार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 13:19:09 IST

New Delhi : देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 4,302 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर से कोविड-19 से संबंधित 7 मौतों की पुष्टि हुई है, जो स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

लापरवाही से बचें- स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों की संख्या में हुई इस वृद्धि को लेकर राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बदलाव और त्योहारी सीजन के दौरान लोगों में लापरवाही की वजह से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और जरूरत पड़ने पर तत्काल अतिरिक्त उपाय अपनाने की सलाह दी है।

सतर्क रहने की जरूरत

स्वास्थ्य अधिकारियों ने आम जनता से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की नियमित सफाई जैसे बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने की जरूरत है ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी संभावित लहर से बचा जा सके।