गांधीनगर। गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है। इस बीच पार्टी जीत के जश्न में डूबी ही थी कि उसे बड़ा झटका लग गया है। बोटाद सीट से AAP के विधायक उमेश मकवाना ने गुरुवार-26 जून को पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
हालांकि उन्होंने कहा है कि वो आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ जुड़े रहेंगे और एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। हालांकि आप ने मकवाना को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निलंबित कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में बोटाद के विधायक उमेश मकवाना ने कई बड़ी बातें कही है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के काम में ज्यादा व्यस्त होने की वजह से सामाजिक कामों में कम वक्त दे पा रहे हैं, ऐसे में वह पार्टी से जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
उमेश मकवाना का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब पिछले दिनों गुजरात की एक सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत हासिल की है। AAP की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने विसावदर विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की है। इटालिया ने उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 वोटों से मात दी है।
किसी को नहीं छोड़ेंगे… बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल