News India 24x7
  • होम
  • देश
  • Bengaluru Stampede: RCB के बाद इस खिलाड़ी के खिलाफ FIR, जानें अब तक मामले में क्या कुछ हुआ ?

Bengaluru Stampede: RCB के बाद इस खिलाड़ी के खिलाफ FIR, जानें अब तक मामले में क्या कुछ हुआ ?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 11:24:23 IST

Bengaluru Stampede : आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने के बाद आयोजित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विक्ट्री सेरेमनी एक बड़ा हादसा बन गई. बुधवार शाम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक लोग घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा

RCB की जीत के बाद बेंगलुरु पहुंचे खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने स्टेडियम में भव्य विजयी समारोह का आयोजन किया था. लेकिन 40,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में लाखों प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके चलते हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ की स्थिति बन गई.

विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

इस हादसे के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश द्वारा दर्ज कराई गई है. एच.एम. वेंकटेश ने आयोजन में लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है. वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि शिकायत को पहले से दर्ज मुख्य मामले की जांच में शामिल किया जाएगा और फिर मामले में जारी छानबीन के दौरान ही इसकी जांच की जाएगी.

विराट कोहली परिवार संग लंदन रवाना

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस विवाद के बीच विराट कोहली अपने परिवार संग लंदन रवाना हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भी कई यूज़र्स ने कोहली को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आलोचना की है.

फ्रेंचाइज़ी के अधिकारी गिरफ्तार

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने RCB फ्रेंचाइज़ी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार, और डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के उपाध्यक्ष सुनील मैथ्यू सहित के चार वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आयोजन में सुरक्षा उपायों की स्पष्ट कमी थी और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई. गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.