News India 24x7
  • होम
  • देश
  • बमबारी के बाद अब ट्रंप का बड़ा प्लान, ख़ामेनेई को हटाकर बनाएंगे ग्रेट ईरान बनाएंगे, होगा तख्तापलट!

बमबारी के बाद अब ट्रंप का बड़ा प्लान, ख़ामेनेई को हटाकर बनाएंगे ग्रेट ईरान बनाएंगे, होगा तख्तापलट!

Donald Trump- Ayatollah Khamenei
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 10:35:09 IST

नई दिल्ली। ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में तख्तापलट की बात कही है। ट्रंप ने अपन सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को फिर से ग्रेट नहीं बना सकती तो फिर सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? फिर से ईरान को महान बनाओ। ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन यानी MAGA के तर्ज पर ही मेक ईरान ग्रेट अगेन यानी MIGA का नारा दिया है।

बंकर बस्टर बम गिराए

बता दें कि अमेरिका ने कल ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके इस युद्ध में एंट्री की है। ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में परमाणु ठिकानों पर ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत बमबारी की गई। इन न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए गए।

पहले ही बन गया था प्लान

इजरायली मीडिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले बुधवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने का फैसला किया था। इस फैसले के बारे में सिर्फ कुछ चुनिंदा वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों को ही जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुरुआत में इस हमले पर आपत्ति जताई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसका समर्थन किया। इस हमले के लिए ट्रंप को मनाने में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की खास भूमिका रही।

950 लोगों की मौत

ईरान में इजरायली हमलों में कम से कम 950 लोग मारे गए हैं और 3,450 से ज़्यादा घायल हुए हैं। यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है, जिसे एपी ने रिपोर्ट किया है। इजरायल में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।