News India 24x7
  • होम
  • देश
  • हॉन्गकॉन्ग लौटा दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान, कल भी लौटी थीं दो उड़ानें

हॉन्गकॉन्ग लौटा दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान, कल भी लौटी थीं दो उड़ानें

air india
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 14:52:14 IST

नई दिल्ली। हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान सोमवार को वापस लौट गया। विमान में तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई है। इससे पहले कल यानी रविवार को भी भारत आ रहे बोइंग के दो विमान वापस लौट गए थे।

कल भी लौटे थे बोइंग के दो विमान

रविवार को भारत आ रहे बोइंग के दो ड्रीमलाइनर प्लेन भी बीच रास्ते से ही वापस लौट गए थे। इनमें से एक फ्लाइट लंदन से चेन्नई जा रही थी और दूसरी फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी। दोनों फ्लाइट्स की लैंडिंग सोमवार को होनी थी।

ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान जो चेन्नई आ रहा था, उसे तकनीकी खराबी की वजह से लौटना पड़ा। वहीं जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइन के बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद प्लेन को लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली और उसे लौटना पड़ा।

अहमदाबाद में क्रैश हुआ था विमान

इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दो मिनट में ही क्रैश हो गया था। इस विमान में पायलट और क्रू समेत 242 लोग सवार थे। हादसे में 241 की यात्रियों की जान चली गई। वहीं सिर्फ एक पैंसेजर की जान बच पाई।