Bypoll Results 2025: पंजाब की लुधियाना वेस्ट समेत गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जायेंगे। सुबह 8 बजे से इन सीटों पर काउंटिंग जारी है। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती हो रही है। पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट आम आदमी पार्टी के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आप ने इस सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर संजीव जीत जाते हैं तो केजरीवाल के लिए राज्यसभा जाना आसान हो जाएगा।

राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल

दरअसल संजीव अरोड़ा विधायक बन जाते हैं तो उन्हें राज्यसभा की सीट छोड़नी पड़ेगी। ऐसे में एक सीट खाली हो जाएगी। कहा जा रहा है कि AAP अरविंद केजरीवाल को इस सीट से राज्यसभा भेज सकती है। लुधियाना वेस्ट से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को टिकट दिया है। भाजपा ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने परुपकर सिंह घुमन को उम्मीदवार बनाया है।

इस वजह से खाली हुई सीट

गुजरात की कडी सीट पर उपचुनाव होने का कारण मौजूदा विधायक का निधन है। फरवरी में विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी का निधन हो गया, इस कारण सीट खाली थी। विसावदर सीट आम आदमी पार्टी के खाते में थी। इसके विधायक भूपेंद्रभाई गंडूभाई भायानी ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए। इस कारण सीट खाली हुआ। बीजेपी ने इस बार किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

पश्चिम बंगाल के कालीगंज से TMC विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। उनकी बेटी इस सीट से चुनाव लड़ रही है। केरल के नीलांबुर सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार अनवर ने सीएम विजयन और LDF के बीच मतभेद के बाद इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से चुनाव हो रहे।