Assam CM Himanta Biswa Sarma : असम के धुबरी जिले में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव और हिंसक घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शूट एट साइट यानी की देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा कि बांग्लादेश की सीमा से सटे इस इलाके में जो भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला?
ज्ञात हो कि धुबरी शहर में बकरीद के अगले दिन यानी की 7 जून को हनुमान मंदिर के पास एक प्रतिबंधित मांस मिलने से तनाव फैल गया. मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए और लेकिन फिर से अगले दिन मंदिर के पास गोमांस मिले. जिसके बाद यह तनाव और बढ़ गया और पत्थरबाज़ी की घटनाओं ने स्थिति बिगाड़ दी. मामले को लेकर प्रशासन ने अंदेशा जताया कि यह सब सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.
बांग्लादेशी कनेक्शन और पोस्टर विवाद
हालात बेकाबू होते देख सीएम सरमा ने शुक्रवार को धुबरी का दौरा किया और हालात की समीक्षा की. घटना को लेकर प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सांप्रदायिक समूह क्षेत्र में जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश किया जा रहा है, जिसे सरकार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. रात के वक्त देखते ही गोली मारने का आदेश लागू रहेगा. इस मामले में सीएम बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए कहा कि असम के धुबरी में गोमांस कांड पर बड़ी कार्रवाई हुई है और अब तक 38 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हालात देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स RAF और CRF को जिले में तैनात किया गया है.पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी उपद्रव पर सख्ती से निपटा जाए. वहीं इस मामले में अब तक कई संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूछताछ जारी है.