New Delhi : गाजा में सीजफायर के तुरंत बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका दोनों पर ‘जीत’ का दावा किया है।

इजरायल पर ‘जीत’ का दावा

खामेनेई ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा, “झूठे यहूदियों के शासन पर जीत की बधाई।” उन्होंने दावा किया कि इस्लामी राज्य के प्रहारों के तहत जायनिस्ट शासन को “व्यावहारिक रूप से उखाड़ फेंका गया और कुचल दिया गया।”

अमेरिका पर भी जीत का दावा

एक दूसरी पोस्ट में ईरान के सुप्रीम लीडर ने अमेरिका पर भी जीत का दावा करते हुए कहा, “मैं हमारे प्रिय ईरान को अमेरिकी शासन पर जीत की दूसरी बधाई देता हूं।” उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ने सीधे युद्ध में इसलिए प्रवेश किया क्योंकि उसे लगा कि इजरायल “पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।”

आगामी वीडियो संदेश की घोषणा

खामेनेई के कार्यालय की तरफ से एक अन्य पोस्ट में बताया गया कि “आपातकालीन स्थिति में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का तीसरा वीडियो संदेश प्रिय और महान ईरानी राष्ट्र के नाम कुछ ही क्षणों में जारी किया जाएगा।” यह बयान गाजा में हुए सीजफायर के तुरंत बाद आया है। खामेनेई का यह पहला सार्वजनिक बयान है जिसमें उन्होंने इस संघर्ष के परिणामों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इस विवादास्पद बयान के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया का इंतजार है। इजरायल और अमेरिका की सरकारों से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।