Telangana Chemical Factory Explosion: सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के दवा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। पटनचेरु के क्षेत्रीय अस्पताल में रात भर शव आते रहे। फैक्ट्री परिसर में रात भर हुई बारिश के कारण बचाव और बचाव कार्य प्रभावित हुए हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

पीएम मोदी ने जताया दुःख

पाटनचेरु के क्षेत्रीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. श्रीनिवास रेड्डी ने पुष्टि की कि आज सुबह तक कुल 35 शव प्राप्त हुए हैं और भी शव आने की संभावना है। 30 से अधिक लोग घायल हैं, उनका इलाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने PM नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।

हवा में उछले मजदूर

धमाका इतना बड़ा था कि कई मजदूर 100 मीटर तक हवा में उछलकर गिर पड़े। फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है। फैक्ट्री में काम करने वाले अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के थे। एक शिफ्ट में 60 तो दूसरी शिफ्ट में 40 लोग काम करते थे। सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाने का काम करती है। प्रोडक्ट 65 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं। सिगाची की हैदराबाद समेत पूरे देश में 5 फैक्ट्रियां हैं।

 

Weather Update: हिमाचल में कई जगह फटा बादल, ब्यास नदी उफान पर, राजस्थान में भी बारिश ने रुलाया

संयुक्त राष्ट्र में पाक को जय शंकर ने लताड़ा,कहा-आतंकवादियों के साथ ना तो मर्सी होगी और परमाणु ब्लैकमेल भी नहीं आएगा काम