News India 24x7
  • होम
  • देश
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी पढ़ाएगा प्यार का पाठ, ब्रेकअप से उबरने का देगा फार्मूला

दिल्ली यूनिवर्सिटी पढ़ाएगा प्यार का पाठ, ब्रेकअप से उबरने का देगा फार्मूला

DU
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 16:02:46 IST

नई दिल्ली। DU( दिल्ली यूनवर्सिटी) छात्रों के लिए एक नया और अनोखा कोर्स लेकर आई है। इस कोर्स का नाम है नेगोशिएटिंग इंटिमेट रिलेशनशिप। यह छात्रों को रिलेशनशिप की जटिलताओं को समझाते हुए उन्हें इमोशनली मजबूत बनाता है। इस कोर्स की घोषणा 2023 में वेबसाइट पर की गई थी। इसे 2023-2026 सत्र के छात्रों के लिए लागू किया गया है।

इन चीजों को सिखाएगा कोर्स

मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत आने वाला यह कोर्स चार क्रेडिट का है। हर सप्ताह तीन लेक्चर और एक ट्यूटोरियल होगा। रिश्तों को कैसे संभालना है, ब्रेकअप के बाद क्या करना है और ‘रेड फ्लैग्स’ यानी रिश्ते के खतरनाक संकेतों को कैसे पहचानना है, जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। ट्यूटोरियल में प्यार और ब्रेकअप से जुड़ी फिल्मों पर चर्चा होगी।

[adinserter block="13"]

भावनात्मक रूप से बनाएगा सशक्त

साथ ही, डेटिंग कल्चर और रिश्तों से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा होगी। खास बात यह है कि इस चर्चा के दौरान किसी भी छात्र को जज नहीं किया जाएगा। इस कोर्स का उद्देश्य नई पीढ़ी को न केवल पढ़ाई में बल्कि रिश्तों के मामले में भी भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना है।