Ahmedabad plane crash : अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी विमानों के इंजन फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच का आदेश जारी किया है.DGCA ने कहा है कि जांच 21 जुलाई 2025 तक पूरी कर इसकी रिपोर्ट देनी होगी.
डीजीसीए ने कहा कि यह जांच डिजाइन और निर्माण राज्य द्वारा जारी एयरवर्दीनेस डायरेक्टिव्स के अनुसार अनिवार्य की जा रही है. DGCA के आदेश के मुताबिक कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान ऑपरेटरों ने अपने विमानों की जांच शुरू कर दी है.
AAIB ने शनिवार को एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान हादसे पर अपनी 15 पन्नों की शुरुआती रिपोर्ट जारी की. 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें : अभिव्यक्ति की आजादी पर Supreme court की नसीहत,कहा- बोलने की आजादी है पर…
रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग का हवाला दिया गया,जिसमें एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने ईंधन आपूर्ति क्यों बंद की, जिसका जवाब था कि ऐसा नहीं किया गया.रिपोर्ट में संभावना जताई गई कि विमान के दोनों इंजनों को ईंधन आपूर्ति नहीं मिली, जिसके कारण यह 32 सेकंड में ही हादसे का शिकार हो गया.
हालांकि रिपोर्ट और हादसे के कारणों को लेकर चल रही अटकलों के बीच,एयर इंडिया के सीईओ ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में न तो कोई ठोस कारण बताया गया है और न ही कोई सिफारिश की गई है.उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जांच पूरी होने तक समय से पहले कोई निष्कर्ष न निकाला जाए.