News India 24x7
  • होम
  • देश
  • Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को मिली क्लिनचीट

Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को मिली क्लिनचीट

aditya thakre
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 10:26:20 IST

Disha Salian Case: दिशा सालियान केस मामले में आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र सरकार के वकिलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा है कि दिशा की मौत में कोई संदेहजनक जानकारी नहीं है। यह पूरी तरह से आत्महत्या का मामला है। आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं।

दिशा के पिता ने की थी मांग

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की 9 जून 2020 को मलाड स्थित एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच मुंबई पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) या सीबीआई से कराने की मांग की। अब महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा है कि दिशा सालियान (28) की मौत के मामले में किसी भी तरह के संदेह की गुंजाइश नहीं है। साथ ही आदित्य ठाकरे भी निर्दोष हैं।

रेप का था आरोप

दिशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बेरहमी से बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई और इसे राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई। बलात्कार और हत्या में आदित्य ठाकरे की भी भूमिका है, इसलिए उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया। उन्होंने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोप निराधार और निराधार हैं।

 

घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, अफ्रीकी देश ने दी 21 तोपों की सलामी, 4 समझौते पर हस्ताक्षर

बीजेपी के हिमंत सरमा या कांग्रेस के गौरव गोगोई… असम में CM पद के लिए पहली पंसद कौन, सर्वे में पता चल गया