Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद रथ यात्रा में शामिल 18 हाथियों के जुलूस में से एक नर हाथी शुक्रवार की सुबह बेकाबू हो गया। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिए। हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था। वन विभाग के अमले ने इस पर काबू कर लिया। रथ यात्रा में से 3 हाथियों को हटा दिया है। इसमें दो मादा और एक नर हाथी शामिल है। अब यात्रा में 15 हाथी ही रहेंगे।

नहीं हुआ कोई घायल

कमला नेहरू प्राणी उद्यान के अधीक्षक आरके साहू ने बताया कि 18 में से एकमात्र नर हाथी अचानक उत्तेजित हो गया और जुलूस के निर्धारित मार्ग से हटकर भागने लगा। साहू ने कहा-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हाथी को तुरंत एक ट्रैंक्विलाइज़र इंजेक्शन दिया गया। हमारी मानक सुरक्षा रणनीति के अनुरूप, दो मादा हाथियों का उपयोग उसे भीड़ से दूर ले जाने के लिए किया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

नियंत्रण काबू में

हालांकि कुछ समय के लिए भीड़ घबरा गई थी, लेकिन जल्दी ही सब कुछ नियंत्रण में कर लिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि नर हाथी को अब अलग कर दिया गया है और वह चल रही रथ यात्रा जुलूस में फिर से शामिल नहीं होगा। अन्य हाथी – बिना किसी और घटना के मार्ग पर चलते रहे। अहमदाबाद में रथ यात्रा, शहर के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, तथा भीड़ और जुलूस में भाग लेने वालों के प्रबंधन के लिए हाथी और रथों सहित विस्तृत व्यवस्था की जाती है।

मंगला आरती में पहुंचे शाह

गुजरात के अहमदाबाद के जमालपुर स्थित मंदिर में सुबह मंगला आरती की गई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ शामिल हुए। भगवान को खिचड़ी का भोग लगा फिर 7 बजे से यात्रा शुरू की गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहिंद विधि कर रथ यात्रा शुरू की। इस विधि में रथ के आगे सोने की झाड़ू लगाई जाती है। रात में भगवान मंदिर लौट आएंगे।

 

86 साल के बूढ़े खामेनेई ने आमने आकर फिर दी ट्रंप को चेतावनी, कांपती आवाज में बोले- कसकर तमाचा मारा