News India 24x7
  • होम
  • देश
  • एलन मस्क को करोड़ों का नुकसान, टेस्टिंग साइट पर ही फट गया स्टारशिप-36 रॉकेट

एलन मस्क को करोड़ों का नुकसान, टेस्टिंग साइट पर ही फट गया स्टारशिप-36 रॉकेट

Elon Musk-SpaceX
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 16:06:43 IST

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क को करोड़ों का नुकसान हो गया है। मस्क का स्टारशिप-36 रॉकेट टेक्सास के स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर अचानक फट गया है। धमाके की लपटें और धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका उस समय हुआ जब स्टारशिप की 10वीं टेस्ट फ्लाइट से पहले रॉकेट का दूसरा स्टैटिक फायर टेस्ट हो रहा था। इस टेस्ट के दौरान रॉकेट को जमीन पर ही रखकर उसके इंजन को चालू कर दिया जाता है, ताकि लॉन्चिंग के वक्त कोई दिक्कत न हो।

[adinserter block="13"]

आग के गोले में बदला रॉकेट

टेस्ट शुरू होने से पहले रॉकेट के ऊपरी हिस्से में, जहां पर फ्यूल टैंक होता है, वहां अचानक बड़ा धमाका हुआ। देखते ही देखते पूरा का पूरा रॉकेट आग के गोले में तब्दील हो गया। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि रॉकेट में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगीं थीं।

स्पेसएक्स ने जारी किया बयान

स्पेसएक्स ने इस हादसे को लेकर बयान जारी किया है। इस बयान में बताया गया है कि टेस्ट साइट के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम थे। धमाके की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्पेसएक्स के सभी कर्मचारी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके से टेस्ट साइट को इतना बड़ा नुकसान हुआ है कि स्पेसएक्स को अब अपनी 10वीं टेस्ट फ्लाइट के प्लान पर फिर से शुरू से काम करना पड़ेगा।