Israel-Iran War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही इस बात का ऐलान कर दिया हो कि इजरायल और ईरान के बीच में सीजफायर हो गया है लेकिन इसके बाद भी लगातार हमले जारी है। ईरान अभी भी इजरायल पर मिसाइलें दाग रहा है। IDF के मुताबिक ईरान ने पिछले एक घंटे में तीन बार अटैक किया है। इस हमले में तीन इजरायली नागरिकों की मौत हुई है। इजरायली सेना ने इस बात की पुष्टि की है। तेल अवीव समेत अन्य इलाकों में लोग बंकरों में छिपे हुए हैं। जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वो बीर सेवा इलाके के रहने वाले हैं।
ट्रंप ने किया था सीजफायर का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच में सीजफायर करा दिया है। इसके साथ ही 12 दिनों का चला युद्ध खत्म हो गया है हालांकि ईरान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। पहले इजरायल को हमले रोकने पड़ेंगे।
बाद में लेंगे अंतिम निर्णय
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है–जैसा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है: इजरायल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया है न कि इसके विपरीत। अभी तक, युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई “समझौता” नहीं हुआ है, बशर्ते इजरायली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले बंद कर दे, उसके बाद हमारा जवाबी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। हमारे सैन्य अभियानों की समाप्ति पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।