Iran-Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे मुस्लिम देशों में हड़कंप मच गया है। इजरायल और ईरान में जारी जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट कर कहा है कि सभी ईरानी तुरंत तेहरान खाली कर दें। ट्रंप के इस बयान का यह मतलब निकाला जा रहा कि क्या इजरायल ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने जा रहा है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा है कि ईरान को उस समझौते पर हस्ताक्षर कर लेना चाहिए था, जिस पर हमने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। मानव जीवन की बर्बादी हो रही, यह कितने शर्म की बात है। सीधे शब्दों में मैंने बार बार कहा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता है। सभी को जल्द तेहरान खाली कर देना चाहिए।
ट्रंप पहले भी ये बात कह चुके हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता लेकिन उन्होंने पहली बार लोगों से तेहरान खाली करने के लिए कहा है। इजरायल हमले के बाद से ईरान में भगदड़ मची हुई है। लोग तेहरान छोड़कर दूसरे शहरों में जा रहे। इस वजह से रविवार को तेहरान की सड़कों पर जाम लगी रही। ट्रंप के इस बयान के बाद पलायन और बढ़ जाएगा।
मालूम हो कि 13 जून, शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट और सैन्य ठिकानों पर बमबारी की। इसके बाद से दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों में ईरान के 30 सैन्य अधिकारी और कई वैज्ञानिकों की मौत हो चुकी है। ईरानी मीडिया के मुताबिक हमले में 230 लोगों की मौत हुई है जबकि 1200 से ज्यादा घायल हैं। वहीं इजरायल में भी 24 लोगों की मौत हुई है।