News India 24x7
  • होम
  • देश
  • Operation Sindhu : इजरायल -ईरान जंग में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत…1000 भारतीयों की होगी वतन वापसी

Operation Sindhu : इजरायल -ईरान जंग में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत…1000 भारतीयों की होगी वतन वापसी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 10:00:26 IST

Israel-Iran war : ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है.इस ऑपरेशन के तहत शनिवार सुबह एक और निकासी उड़ान तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक सवार थे.

1000 भारतीयों की होगी वतन वापसी

सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मिशन के तहत शुक्रवार रात एक विशेष विमान ईरान के मशहद शहर से 290 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा. इनमें अधिकांश छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं. दिल्ली पहुंचते ही छात्रों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली और सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार का आभार जताया.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान के विभिन्न शहरों में फंसे करीब 1,000 भारतीयों को निकाला जाना है. आने वाले दो दिनों में दिल्ली में और भी निकासी उड़ानों के पहुंचने की उम्मीद है. इनमें से एक फ्लाइट शुक्रवार देर रात 11:00 बजे दिल्ली पहुंच चुकी है,जबकि दो अन्य उड़ानों के शनिवार सुबह और शाम को राजधानी में उतरने की संभावना है.

भारत के अभियान में ईरान का साथ

भारत के इस मिशन को ईरान सरकार का भी सहयोग मिला है. ईरान ने विशेष रूप से भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है, जो फिलहाल अन्य विदेशी विमानों के लिए बंद है. इसके अलावा तेहरान से मशहद तक छात्रों को लाने के लिए भारतीय अधिकारियों ने एक ईरानी एयरलाइन के साथ भी समन्वय किया है. इससे पहले गुरुवार को 110 भारतीय छात्र अर्मेनिया और दोहा के रास्ते दिल्ली पहुंचे थे. विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस ऑपरेशन की शुरुआत की थी, जिसके तहत मध्य पूर्व में मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.