Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच स्थिति और ख़राब होती जा रही है। लगातार हो रहे हमले में ईरान के 639 लोगों की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया के मुताबिक तेहरान ने पहली बार अपनी सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली सेजिल मिसाइल से इजरायल पर अटैक किया है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के हवाले से ईरानी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है।
जिस सेजिल मिसाइल को तेल अवीव पर छोड़ा गया, उसकी रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर बताई जा रही है। यह मिसाइल ठोस ईंधन से चलती है। ईरान ने इस मिसाइल से हमला इजरायल के सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाकर किया है। सेजिल मिसाइल के अटैक से इजरायल हिल गया है। इसके सामने इजरायल का आयरन डोम भी बेबस दिखा।
बुधवार रात में इजरायली हैकर्स ने ईरान की सरकारी IRIB टीवी समेत कई न्यूज चैनल को हैक कर लिया। लोगों से विद्रोह की अपील करते हुए वीडियो चलाई गई। वीडियो में कई महिलाएं अपने बालों को काट रही है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की प्लानिंग की मंजूरी दे दी है। ट्रंप के फाइनल कॉल का सभी को इंतजार है।
बीते 6 दिनों से हो रहे युद्ध में इजरायल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं वॉशिंगटन के एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप की ओर से दावा किया गया है कि ईरान में 639 लोगों की मौत हुई है।1300 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल ने ईरान से दो शहरों को खाली करने के लिए कहा है। IDF अराक और खोंडब में सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा।