नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष 5वें दिन भी जारी है। इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बीच ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में स्थित इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं। इसके अलावा ईरान की सेना ने इजरायल की मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी बिल्डिंग पर भी हमला किया है।
इससे पहले इजरायली रक्षा बलों ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने ईरान के डिप्टी कमांडर अली शादमानी को मार दिया है। अली शादमानी ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों में से एक थे। वो सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई के सबसे करीबियों में माने जाते थे।
अली शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के हेड थे। 4 दिन पहले ही उन्होंने यह पद संभाला था। इजरायली हमले में ही मारे गए मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की उन्होंने जगह ली थी। अली राशिद पिछले शुक्रवार को मौत हुई थी।
उन्हें 13 जून को इजराइली हमले में मारे गए मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह यह जिम्मेदारी दी गई थी। राशिद की मौत पिछले शुक्रवार को हुई थी। इजराइली हमलों में अब 224 ईरानी मारे जा चुके है, जबकि 1,481 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।