News India 24x7
  • होम
  • देश
  • इजराइल ने ईरान के एटमी रिएक्टर पर किया अटैक, शहर खाली करने की दी थी चेतावनी

इजराइल ने ईरान के एटमी रिएक्टर पर किया अटैक, शहर खाली करने की दी थी चेतावनी

iran
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 12:15:04 IST

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच स्थिति और ख़राब होती जा रही है। लगातार हो रहे हमले में ईरान के 639 लोगों की मौत हो गई है। आईडीएफ के मुताबिक उन्होंने अराक परमाणु रिएक्टर पर निशाना बनाया है। हमले के बाद हुए नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कुछ देर पहले ही इजरायली सेना ने अराक और खोंडब के लोगों से शहर खाली करने को कहा था। अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है, जो ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक जरूरी हिस्सा है।

IDF हेडक्वार्टर पर ईरान का हमला

ईरानी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक तेहरान ने पहली बार अपनी सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली सेजिल मिसाइल से इजरायल पर अटैक किया है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के हवाले से ईरानी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। ईरान का कहना है कि उन्होंने इजरायली ख़ुफ़िया हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया है।

सरकारी टीवी हैक

बुधवार रात में इजरायली हैकर्स ने ईरान की सरकारी IRIB टीवी समेत कई न्यूज चैनल को हैक कर लिया। लोगों से विद्रोह की अपील करते हुए वीडियो चलाई गई। वीडियो में कई महिलाएं अपने बालों को काट रही है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की प्लानिंग की मंजूरी दे दी है। ट्रंप के फाइनल कॉल का सभी को इंतजार है।

ईरान में 639 की मौत

बीते 6 दिनों से हो रहे युद्ध में इजरायल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं वॉशिंगटन के एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप की ओर से दावा किया गया है कि ईरान में 639 लोगों की मौत हुई है।1300 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल ने ईरान से दो शहरों को खाली करने के लिए कहा है। IDF अराक और खोंडब में सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा।