News India 24x7
  • होम
  • देश
  • इजरायल ने ईरान के नए आर्मी चीफ अली शादमानी को मार गिराया, ख़ामेनेई के थे सबसे करीबी

इजरायल ने ईरान के नए आर्मी चीफ अली शादमानी को मार गिराया, ख़ामेनेई के थे सबसे करीबी

iran
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 12:38:33 IST

Iran Israel War: इजरायली रक्षा बलों यानी IDF ने मंगलवार को ईरान के नए आर्मी चीफ ऑफ़ स्टाफ अली शादमानी को मारने का दावा किया है। अली शादमानी ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों में से एक थे। वो सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई के सबसे करीबियों में माने जाते थे।

4 दिन पहले ही संभाला था पद

अली शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के हेड थे। 4 दिन पहले ही उन्होंने यह पद संभाला था। इजरायली हमले में ही मारे गए मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की उन्होंने जगह ली थी। अली राशिद पिछले शुक्रवार को मौत हुई थी।

कहा जा रहा कि अब इस युद्ध में अमेरिका भी कूद सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस लौट जाएंगे। ट्रंप ने लोगों से तुरंत तेहरान खाली करने को कहा है। भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है। तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने का आदेश दिया गया है।

भारतीयों के लिए नंबर जारी

ईरान में भारतीय दूतावास ने आदेश दिया है कि सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें। संपर्क करने के लिए नंबर भी जारी किया गया है- +989010144557; +989128109115; +989128109109

खुद से भी चले जाएं तेहरान के बाहर

इसके साथ ही कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।

लगातार हो रहे हमले

मालूम हो कि 13 जून, शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट और सैन्य ठिकानों पर बमबारी की। इसके बाद से दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों में ईरान के 30 सैन्य अधिकारी और कई वैज्ञानिकों की मौत हो चुकी है। ईरानी मीडिया के मुताबिक हमले में 230 लोगों की मौत हुई है जबकि 1200 से ज्यादा घायल हैं। वहीं इजरायल में भी 24 लोगों की मौत हुई है।