नई दिल्ली। ईरान से जंग के बीच इजरायल ने ऐसी गलती कर दी, जिससे भारतीयों का पारा हाई हो गया। दरअसल इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में इजरायली सेना ने यह बताने की कोशिश की थी कि ईरान पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
IDF ने अपनी इस पोस्ट में भारत का गलत नक्शा दिया था। इजरायली सेना ने जो मैप एक्स पर शेयर किया था, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा नहीं था। मैप में दोनों को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था।
इजरायल की सेना के द्वारा शेयर किए गए मैप को देखकर भारतीय यूजर्स भड़क उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कैंपेन शुरू कर दिया और इजरायल की निंदा करनी शुरू कर दी। मामला बढ़ने के बाद अब इजरायल को सफाई पेश करनी पड़ी है।
इसके बाद इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने मामले पर अपनी सफाई पेश की है। IDF ने भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का गलत नक्शा पोस्ट करने के लिए भारतीय लोगों से माफी मांगी है। आईडीएफ ने कहा कि वो मैप में बॉर्डर को सटीक रूप से पेश करने में विफल रहा है।