Top News Today: ओडिशा के पुरी में आयोजित रथ यात्रा का आज समापन हो जाएगा। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की आज गुंडिचा मंदिर से वापसी है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा संपन्न करके अर्जेंटीना पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। उधर चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार में अपराधी कानून-व्यवस्था को हाथों में ले रहे हैं। राजधानी पटना में बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का समापन आज
ओडिशा के पुरी में आयोजित रथ यात्रा का आज यानी शनिवार को समापन हो जाएगा। भगवान जगन्नाथ की आज बाहुड़ा यात्रा निकाली जाएगी। गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह बिताने के बाद वो भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मंदिर लौट आएंगे। इसके साथ ही रथ यात्रा का समापन हो जाएगा।
अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जबरदस्त स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश यात्रा के तीसरे चरण में आज दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना पहुंचे। वो अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई के अलावा कई फुटबॉलर से भी मिलेंगे। इससे पहले उन्होंने घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया था। इंदिरा गांधी के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला विदेश दौरा है।
पटना में बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या
बिहार के बड़े बिजनेसमैन व भाजपा नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार देर रात उनके अपार्टमेंट के बाहर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। रात साढ़े 11 के करीब गांधी मैदान के रामगुलाम चौक के पास अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मानसून के कारण भारत में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गोवा और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, असम , मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, तेलंगाना, त्रिपुरा और केरल में भी बारिश होने की संभावना है।
बर्मिंघम टेस्ट में भारत को बढ़त
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 180 रन की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर ही सिमट गया। इंग्लैंड की तरफ से स्मिथ-ब्रूक ने 303 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाएं।