उधमपुर/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सेना ने बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार की सुबह एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गिराया है। बताया जा रहा है कि इलाके में तीन और आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल सेना और पुलिस का पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने दी एनकाउंटर की जानकारी
आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन ने बताया कि पिछले एक साल से बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
23 अप्रैल को मारे गए थे दो आतंकी
बता दें कि 23 अप्रैल को बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा था।
इसके अलावा 11 अप्रैल को किश्तवाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे, जिनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था।
यह भी पढ़ें-
भारतीय से ज्यादा तो पाकिस्तानी…जोहरान ममदानी पर बरसीं कंगना, मुस्लिम होने पर उठाए सवाल