Karnataka News:  कर्नाटक में कई दिनों से कांग्रेस का एक धड़ा डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे,लेकिन कांग्रेस हाईकमान की ओर से भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने उनके बगल में ही बैठकर दावा खारिज कर दिया। मीडिया से बात करते हुए में उन्होंने कहा कि अगर आपका सवाल है कि क्या कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है तो मेरा जवाब ना में है।

विधायकों ने की थी लीडरशिप बदलने की मांग

सुरजेवाला ने कहा, ‘कई विधायकों ने लीडरशिप बदलने की मांग की है,मैं विधायकों को सलाह देता हूं कि अगर उन्हें कोई परेशानी है तो मसले को मीडिया की बजाय पार्टी फोरम पर बात करें। अगर राज्य के संगठन में कोई दिक्कत है तो फिर प्रदेश अध्यक्ष से बात कर सकते हैं।’ रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर सरकार में कोई समस्या हो तो मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए। सुरजेवाला जब मीडिया से बात कर रहे थे, उस वक्त डीके शिवकुमार उनके बगल में शांत बैठे थे और उनके चेहरे पर उदासी का भाव भी साफ नजर आ रहा था।

विधायकों से मीटिंग को लेकर भी दी सफाई

इस दौरान सुरजेवाला ने विधायकों से मीटिंग को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों से मिल रहा हूं। अगले 7 से 8 दिनों में सभी विधायकों से मेरी व्यक्तिगत मुलाकात हो जाएगी। हम विधायकों से उन नेताओं के नाम पूछ रहे हैं जो सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। हर विधायक की कुछ (Karnataka News) महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन कुछ सीमाएं भी हैं। दरअस, रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि हम यह भी देख रहे हैं कि हमारा संगठन कैसे काम कर रहा है।

वो सच में धार्मिक व्यक्ति हैं…बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ में पढ़े कसीदे, अब हो रही चर्चा

कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हमारी यह मीटिंग कांग्रेस के अलग-अलग मोर्चों द्वारा किए जा रहे काम के तरीकों को भी देख रही है। इस दौरान डीके शिवकुमार को बगल में बिठाकर सुरजेवाला ने कहा कि हमने सभी विधायकों से वर्क रिपोर्ट मंगाई है कि आखिर उन्होंने अपने इलाके में कौन-कौन से काम किए हैं। कांग्रेस की ओर से मेनिफेस्टो में जो वादे किए गए थे, उन पर कितना काम हुआ है।