नई दिल्ली। देश की सबसे ताकतवर राजनीतिक पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के नए अध्यक्ष की दौड़ में 6 नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं 6 नेताओं में से कोई एक भाजपा का अगला अध्यक्ष बन सकता है। आइए आपको बताते हैं कि ये 6 नाम कौन से हैं और इनमें से किस नेता की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है…
शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री
मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री
भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री
सुनील बंसल, बीजेपी महासचिव
विनोद तावड़े, बीजेपी महासचिव
इन 6 नेताओं में धर्मेंद्र प्रधान की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। प्रधान के पास सरकार और संगठन का लंबा अनुभव है। बताया जाता है कि उनका पार्टी में कोई भी विरोधी नहीं है। प्रधान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस तीनों के करीबी है। इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अध्यक्ष की रेस में आगे बताए जा रहे हैं।
जेपी नड्डा बतौर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस वक्त एक्सटेंशन पर हैं। नड्डा का कार्यकाल जून 2024 में ही खत्म हो चुका है। वह फिलहाल दो जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। नड्डा केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं और बीजेपी के अध्यक्ष भी। यही वजह है कि बीजेपी जल्द से जल्द अपना नया अध्यक्ष चुनना चाहती है।
बता दें कि भाजपा के नए अध्यक्ष के कार्यकाल में कई बड़े चुनाव होंगे। इनमें 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव, 2026 का पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम का विधानसभा चुनाव और 2027 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर का विधानसभा चुनाव शामिल है। इसी साल देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी चुने जाएंगे।
बिहार में कांग्रेस का एक और नया दांव…19 जुलाई को पटना में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करेगी पार्टी