Kedarnath Helicopter Crash: गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब केदारनाथ से बुरी खबर आई है। केदारनाथ के गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई, जिसमें पायलट- बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
रेस्क्यू में जुटी SDRF-NDRF की टीमें
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। राहत और बचाव के मद्देनजर NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं।
इस वजह से हुआ हादसा
शुरुआती जानकारी में खराब मौसम हादसे का कारण बताया जा रहा। क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर कहा है कि रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में लग गए हैं। आपको बता दें कि 8 दिन पहले भी रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी।
इन लोगों की गई जान
इस दर्दनाक हादसे में जिन 7 लोगों की मौत हुई है, उसमें एक 23 महीने का बच्चा भी है। महाराष्ट्र का जयसवाल परिवार बच्चे के साथ केदारनाथ आया था। दो स्थानीय लोग विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत का नाम मृतकों में शामिल हैं। कैप्टन राजीव, राज कुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, विनोद, विक्रम सिंह, तुष्टि सिंह के शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है।