News India 24x7
  • होम
  • देश
  • पुणे के कुंडमाला में बड़ा हादसा : इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने से डूबे 25-30 लोग, 6 की मौत

पुणे के कुंडमाला में बड़ा हादसा : इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने से डूबे 25-30 लोग, 6 की मौत

pune
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 16:38:23 IST

नई दिल्ली। पुणे के मावल तालुका में एक बड़ा हादसा हुआ है। तलेगांव दाभाड़े शहर के कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पल ढह गया है। 25-30 पर्यटकों के डूबने की खबर है। इसमें 6 की मौत हो गई हैं। स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहतकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मावल इलाके में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, इस कारण इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। एजेंसियां ​​नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हैं।

क्या बोले स्थानीय विधायक

स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने दावा किया है कि अब तक 6 लोगों की मौत हुई है, इसमें बच्चे भी शामिल हैं। 6 लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है। यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब बड़ी संख्या में लोग नदी के तेज बहाव को देखने आए थे। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह पुणे से 30 किलोमीटर की दूर पर है। वीकेंड पर हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं।

क्या बोले फडणवीस

जानकारी के मुताबिक पुल पहले से ही ख़राब और जर्जर था। पुल पर हादसे के समय क्षमता से अधिक पर्यटक मौजूद थे। लोग पुल से ही टू-व्हीलर और मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे। पुल यह भार नहीं सह पाया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कुछ लोगों के बह जाने खबर है लेकिन हताहत होने की सूचना नहीं आई है। आधिकारिक सूचना मिलने पर ही कुछ कहना उचित रहेगा।