News India 24x7
  • होम
  • देश
  • वॉर जोन से फिर भारतीयों को निकाल लाए मोदी, ईरान से रेस्क्यू 110 छात्रों का जत्था पहुंचा दिल्ली

वॉर जोन से फिर भारतीयों को निकाल लाए मोदी, ईरान से रेस्क्यू 110 छात्रों का जत्था पहुंचा दिल्ली

kashmiri students
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 08:38:26 IST

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच स्थिति और ख़राब होती जा रही है। लगातार हो रहे हमले में ईरान के 639 लोगों की मौत हो गई है। वहां मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंधु चलाया है। इसके तहत पहले दिन 110 भारतीय छात्रों का जत्था दिल्ली पहुंचा। इसमें से 90 छात्र कश्मीर से थे। सुरक्षित वतन वापसी पर सभी ने सरकार को धन्यवाद कहा।

छात्रों ने जताई ख़ुशी

ईरान से निकाले गए एक छात्र की मां ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी आ गई। मैं चाहती हूं कि सभी के बच्चे वापस आएं। भारत सरकार ने बहुत अच्छा किया। बच्चों को कहीं कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं एक छात्र अजहर ने कहा कि मैं कितना खुश हूं बयां नहीं कर सकता। अपने परिवार को देखने की खुशी बहुत ज्यादा है। ईरान में हालात बहुत खराब हैं। वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं; छोटे-छोटे बच्चे भी तकलीफ में हैं। युद्ध अच्छी चीज नहीं है। इंसानियत ही मारी जाती है।

भारतीय अधिकारी कर रहे अच्छा काम

छात्रों का कहना है कि तेहरान में स्थिति बहुत खराब है। वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। भारत पहुंची मरियम रोज़ ने बताया कि भारतीय दूतावास ने हमारे लिए सब कुछ तैयार रखा था। हमें ज्यादा समस्या नहीं हुई। हम तीन दिन से सफर कर रहे हैं इसलिए थक गए हैं।

इस तरह किया गया रेस्क्यू

बता दें कि ये छात्र ईरान से मंगलवार को आर्मीनिया पहुंचे, जहां उन्हें राजधानी येरेवन के होटलों में ठहराया गया। इसके बाद आज उन्हें कतर के रास्ते भारत लाया गया। इंडिगो की एक फ्लाइट इन छात्रों को आर्मेनिया के येरेवन एयरपोर्ट से कतर की राजधानी दोहा लेकर पहुंची। इसके बाद उन्हें दोहा से दूसरी फ्लाइट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया गया।