News India 24x7
  • होम
  • देश
  • वॉर जोन से 1100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों की वतन वापसी…पड़ोसियों के भी काम आ रहा भारत का ऑपरेशन सिंधु

वॉर जोन से 1100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों की वतन वापसी…पड़ोसियों के भी काम आ रहा भारत का ऑपरेशन सिंधु

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 09:24:01 IST

Operation Sindhu : ईरान के युद्ध प्रभावित शहर मशहद से भारतीय छात्रों को लेकर महन एयर की दूसरी विशेष उड़ान (W5071) शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई. यह उड़ान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे  ऑपरेशन सिंधु का हिस्सा है. इस फ्लाइट में लगभग 290 भारतीय छात्र सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर के छात्रों की थी.

1,117 भारतीय सुरक्षित स्वदेश लौटे

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि  फ्लाइट रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंची.इसके साथ ही अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु ने अब गति पकड़ ली है और रविवार को ईरान से दो और विशेष उड़ानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जताया आभार

वहीं इस सफल रेस्क्यू मिशन पर जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उन परिवारों के लिए एक बेहद भावुक क्षण है, जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.एसोसिएशन ने कहा कि ये छात्र पिछले कई दिनों से ईरान के युद्धग्रस्त माहौल में बेहद डरे और मानसिक रूप से थके हुए थे.ऐसे में उनकी सुरक्षित वापसी से परिजनों को राहत और सुकून मिला है.एसोसिएशन ने भारत सरकार,विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास का आभार जताया.

नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी मदद कर रहा भारत

वहीं ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है,बल्कि नेपाल और श्रीलंका के फंसे नागरिकों की भी मदद कर रहा है. यह भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का एक उदाहरण है, जिसके तहत संकट के समय भारत अपने पड़ोसी देशों की सहायता कर रहा है.

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर ईरान में भारतीय दूतावास के निकासी प्रयासों में इन देशों के नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा. दूतावास ने इन नागरिकों से अपील की है कि वे टेलीग्राम चैनल या इमरजेंसी नंबरों +989010144557, +989128109115, +989128109109 के माध्यम से  भारतीय दूतावास से  संपर्क कर सकते हैं.