नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स और दुनिया के सबसे अमीर इंसान के बीच बीते एक हफ्ते से जारी जुबानी जंग अब थमती हुई नजर आ रही है। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने अपने बयानों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांग ली है। मस्क ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ट्रंप से माफी मांगी है।

एलन मस्क का पोस्ट

मस्क ने X पर लिखा है, ‘पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में किए गए पोस्ट पर मुझे पछतावा है। मैंने अपनी पोस्ट में कुछ ज्यादा ही बोल दिया था।‘

ट्रंप ने भी दिखाई थी नरमी

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने भी मस्क को लेकर नरम रुख दिखाया था। ट्रंप से एक इंटरव्यू के दौरान जब एलन मस्क को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद नरम लहजे में जवाब दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमारे बीच काफी अच्छे संबंध थे। मैं उनके (मस्क के) अच्छे होने की कामना करता हूं।‘

मस्क ने अपनी पोस्ट हटाई

एलन मस्क ने पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ की गई अपनी पुरानी पोस्ट हटा दिया है। इसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ता अब सुधरने लगा है। इससे पहले एक हफ्ते तक दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी।

ब्यूटीफुल बिल पर भिड़े थे

ट्रंप और मस्क के रिश्ते एक बिल को लेकर बिगड़े थे। डोनाल्ड ट्रंप जहां ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नाम के इस बिल के समर्थन में हैं, वहीं एलन मस्क बिल के खिलाफ। ट्रंप का कहना है कि यह बिल देशहित में है। वहीं मस्क इसे खर्चों से भरा हुआ बेकार बिल बता रहे हैं। फिलहाल यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 1 वोट के मामूली अंतर से पास हो चुका है और सीनेट में विचाराधीन है।